टक्का में ‘गिद्दे बिच जद मैं नच्चां’

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

 ऊना — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेट अवार्डी रिटायर्ड कला अध्यापक रवि शंकर ने बतौर मुख्यद्मतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्या शकुंतला ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि रवि शंकर ने ज्योति प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्या शकुंतला ठाकुर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे। विद्यार्थियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। राजनीति विज्ञान प्रवक्ता रक्षा डोगरा और शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता विजय कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया। गांधी हाउस को बेस्ट हाउस चुना गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं अंजलि, दीपिका, काजल, सिमरप्रीत, वैशाली ने वंदेमातरम्, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मैया यशोधा ये तेरा कन्हैया, मां तुझे सलाम पर डांस, जूनियर ग्रुप के लड़कों ने गिद्डा दा सुनया ग्रुप फिरदा कैंदे शेर मारना पर भांगड़ा, पाणी दी टंकी ओ भाई रामा पर नाटी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। आई लव माई इंडिया गाने पर डांस, गिद्दे विच जद मैं नच्चां पर भांगड़ा और सोणेया कद्र करींदी नखरे नी करिंदे पर पंजाबी भांगड़ा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान प्रधान ग्राम पंचायत टक्का वीरेंद्र कुमार, एसएमसी प्रधान सुशील कुमार, एसएमसी प्रधान सुशील कुमार, समस्त एसएमसी सदस्य तथा परिक्षित शारदा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App