दादी मां के नुस्खे

By: Nov 11th, 2017 12:05 am

* चेहरे पर काले घेरे हैं, तो संतरे के जूस में ग्लिसरीन मिला कर लगाएं। कुछ ही दिनों में चेहरा चमक जाएगा।

* मिर्ची पाउडर को डिब्बे में भरने से पहले थोड़ी हींग डाल दें, कभी कीड़े नहीं पड़ेंगे ।

* पनीर को पानी में डाल कर रखने से जल्दी खराब नहीं होता।

*   दही जमाने से पहले दूध में एक नारियल का टुकड़ा डाल दें। दही दो-तीन दिन तक ताजा रहेगा।

*  गर्दन को गर्मी प्रदान करने से भी स्ट्रेस के कारण हुए सिर दर्द में राहत मिलती है। गर्मी खिंची हुई मांसपेशियों को आराम प्रदान करती है, जिससे दर्द को जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है।

* एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू को निचोड़कर सेवन करने से सिर दर्द की तीव्रता में कमी आती है। यह उपचार खासकर पेट की गैस के कारण हुए सिर दर्द को ठीक करने में मदद करता है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App