दौलतपुर जाम…लोग परेशान

By: Nov 11th, 2017 12:10 am

अंब —  मुबारिकपुर चौक पर टै्रफिक समस्या बेलगाम हो गई है। आलम यह है कि भरवाईर्ं रोड़, दौलतपुर चौक रोड़, धर्मशाला रोड़ व ऊना रोड़ पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगना अब आम बात हो गई है। जाम का मुख्य कारण वाहनों का बेतरतीबी ढंग से पार्क होना है। जाम के चलते लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए घंटों लेट होना पड़ रहा है। शुक्रवार देर सायं मुबारिकपुर चौक पर एक वाहन चालक द्वारा गलत दिशा में वाहन ले जाने के चलते वहां पर जाम की स्थिति बन गई। देखते ही देखते चारों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहां पर कोई होमगार्ड या ट्रैफिक कर्मी न होने के चलते वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों व परिचालकों को स्वयं आगे आकर वाहनों को वहां से निकालना पड़ा। करीब अढ़ाई घंटे उक्त स्थिति बनी रही। बताते चले कि मुबारिकपुर चौक अंब उपमंडल का सबसे व्यस्तम चौराहा है। जहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। मां चिंतपूर्णी, मां ज्वालाजी, मां ब्रजेश्वरी, बंगलामुखी माता मंदिर को जाने वाले अधिकतर भक्त इसी चौक से होकर निकलते है। इसके अलावा प्रदेश की खूबसुरती निहारने पहुंचे अधिकतर पर्यटक भी इसी रास्ते से होकर गुजरते है। चौक पर लग रहे लंबे-लंबे जाम से यात्रियों, भक्तों सहित पर्यटकों को भी खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई बार तो जाम की स्थिति इतनी भयंकर बन जाती है कि एक अकेले होमगार्ड कर्मी को यातायात बहाल करना चुनौती बन जाता है। स्थानय दुकानदारों ने एसपी ऊना संजीव गांधी से मांग की है कि मुबारिकपुर चौक में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएं जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वहां पर ट्रैफिक कर्मचारियों की तैनाती की जाए, ताकि टै्रफिक समस्या का समाधान हो पाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App