नई सरकार को पुरानी दिक्कतें बताएंगे टीचर

By: Nov 24th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने अपनी लंबित मांगों को आने वाली सरकार से उठाने के लिए रणनीति बनाई है। संघ की कोर कमेटी के अध्यक्ष केवल ठाकुर व प्रदेश महामंत्री यशवीर जम्वाल ने बताया कि शीघ्र ही संघ की कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें संघ की मुख्य मांगों पीजीटी को प्रवक्ता पदनाम देना, पीजीटी को जमा एक व जमा दो का अध्यापन कार्य ही सौंपना। पदोन्नति की प्रथम तिथि से पीजीटी को 5400 ग्रेड-पे देना शामिल है। संघ की अन्य महत्त्वपूर्ण मांगों में प्रवक्ता स्कूल काडर की वरिष्ठता सूची को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार एक-एक के अनुपात के आधार पर तैयार करना और वर्तमान वरिष्ठता सूची, जिसे न्यायालय पहले ही नकार चुका है, उसे निरस्त करवाना, 4-9-14 के के लाभ तथा निरीक्षण काडर में मुख्याध्यापकों के पदों को भी सृजित करवाना शामिल है। इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीमन शर्मा, संगठन मंत्री विनोद शर्मा, प्रधान जिला बिलासपुर संजीव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला हमीरपुर संदीप डढवाल, महासचिव रविदास, अनिल धीमान, अरविंद जगोता, अजय नंदा, प्रीतम कौशल व दलजीत चौहान उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App