पहले शिकायतों का निपटान, फिर परिणाम

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

हिमाचल विधानसभा चुनावों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी किया फरमान

हमीरपुर — पहले चुनावी शिकायतों का निपटान करो, उसके बाद प्रत्याशियों का परिणाम घोषित किया जाएगा, यह फरमान केंद्रीय चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए जारी किया है। इसके तहत निर्वाचन अधिकारी को परिणाम घोषित करने से पहले चुनावी शिकायतों के निपटारे का प्रमाण पत्र जारी करना होगा। चुनाव आयोग से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी सर्टिफिकेट जारी करेगा। इसमें स्पष्ट करना होगा कि विधानसभा चुनावों में नामांकन से लेकर अब तक प्राप्त सभी शिकायतों की सुनवाई और निदान कर लिया गया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा। हिमाचल विधानसभा चुनावों में एक हजार के करीब शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अधिकतर शिकायतें पोस्टर-बैनर सरकारी व निजी संपत्ति पर चस्पां करने संबंधी हैं। औसतन हर विधानसभा क्षेत्र से कुछेक शिकायतें ही कर्मचारियों के आचार संहिता के उल्लंघनकी हैं। बताते चलें कि इस बार केंद्रीय चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनावों को लेकर ज्यादा सख्ती बरती है। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की नुक्कड़ सभाआें की भी वीडियोग्राफी की गई है। इसके अलावा सरकारी संपत्ति पर बैनर-पोस्टर नहीं लगाने दिए गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना 18 दिसंबर की सुबह आरंभ होगी। दोपहर तक परिणामों की घोषणा संभव है। इससे पहले सभी निर्वाचन अधिकारियों को चुनावी शिकायकों के निपटारे का सर्टिफिकेट जारी करना होगा। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर शिकायतें जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने स्तर पर निपटा ली हैं। गंभीर मामलों को राज्य चुनाव अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है। चुनाव आयोग को इस बार सबसे पहली शिकायत नादौन विधनसभा क्षेत्र से प्राप्त हुई थी। चुनावों की 12 अक्तूबर को घोषणा के तुरंत बाद नादौन भाजपा ने आयोग को पत्र लिखकर शिकायत भेजी थी कि कांग्रेस नेता आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वाशिंग मशीनें बांट रहे हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग ने शिकायत के आधार पर आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों का तबादला किया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रशासनिक अधिकारी और दो राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि तीनों मिलकर पैसे के लेन-देन के बाद काम कर रहे हैं। इस शिकायत का विधानसभा चुनावों से ज्यादा संबंध  नहीं है। बावजूद इसके इस मामले को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App