पूर्व एसपी भी गिरफ्तार

By: Nov 17th, 2017 12:07 am

कोटखाई प्रकरण में खाकी पर फिर शिकंजा, पुलिस हिरासत में हत्या पर नौवीं गिरफ्तारी

शिमला — कोटखाई प्रकरण में हिमाचल की खाकी पर फिर शिकंजा कस गया है। पुलिस हिरासत में आरोपी सूरज की हत्या के मामले में अब शिमला के पूर्व पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले आईजी और डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। इसी बीच, नेगी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया। पूर्व एसपी  नेगी को सीबीआई की टीम ने गुरुवार को शिमला स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उनको गिरफ्तार कर लिया गया। गौर हो कि कोटखाई में छात्रा के साथ गैंगरेप व हत्या के दौरान नेगी शिमला में एसपी थे। नेगी ने इस मामले में शुरुआती जांच की थी और वह खुद दो दिनों तक कोटखाई में रहे थे। पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में हत्या के दौरान भी वह एसपी शिमला थे। थाने में सूरज की हत्या को लेकर उसके साथी राजू पर केस बनाया गया, जबकि सीबीआई जांच में पुलिस की थर्ड डिग्री से ही सूरज मौत होने की बात सामने आई थी। यही वजह है कि इस मामले में सीबीआई ने विशेष जांच दल के आठ सदस्यों को भी 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इनमें जांच दल प्रमुख आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी, कोटखाई थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, तीन हैड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल, रसिक मोहम्मद और कांस्टेबल रंजीत शामिल हैं। अब इस मामले में तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी पर सीबीआई ने हाथ डाला है। नेगी को सूरज की हत्या के मामले में तथ्यों को छिपाने, सबूतों को नष्ट करने के साथ ही आरोपी राजू को षड्यंत्र के तहत फंसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने इस मामले में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नेगी का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए था। माना जा रहा है कि सीबीआई को फोन से ऐसे सबूत मिले हैं, जो कि नेगी की गिरफ्तारी के आधार बने हैं। उल्लेखनीय है कि कोटखाई के महासू स्कूल की छात्रा गत चार जुलाई को गायब हो गई थी, जिसका शव छह जुलाई की सुबह साथ में लगते दांदी जंगल में मिला। छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था। इस मामले में पुलिस के विशेष जांच दल ने एक स्थानीय युवक के साथ पांच अन्य मजदूरों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में 18 जुलाई को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के मामले में सूरज के साथी राजू को नामजद किया था, लेकिन सीबीआई जांच में सूरज की पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या होने की बात सामने आई। सीबीआई ने हत्या करने और इसके सबूत नष्ट करने के मामले में पहले आठ पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को गिरफ्तार किया और अब तत्कालीन एसपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में हुई सूरज की हत्या के मामले में नेगी की गिरफ्तारी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App