बिलासपुर के ट्रॉमा सेंटर में हर सुविधा

By: Nov 20th, 2017 12:05 am

बिलासपुर — अब बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर  तमाम तय सुविधाओं से लैस होगा। ट्रॉमा सेंटर में जल्द ही रैंप का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने को लेकर लिखा जाएगा। इसके साथ ही एमर्जेेंसी फैसिलिटीज को इंप्रूव किया जाएगा। यह आश्वासन हिमाचल प्रदेश के हैल्थ डायरेक्टर डा. बलदेव कुमार ने रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की इंस्पेक्शन के दौरान दिया है। लिहाजा, बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल की एमर्जेंसी सर्विसेज और अधिक सुदृढ़ होंगी। दरअसल, अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लिफ्ट तो लगी है, लेकिन इसका संचालन नहीं हो पा रहा। इसके साथ ही मरीजों के आवागमन के लिए रैंप भी नहीं है। ऐसे हालात में मरीजों को सहुलियत प्रदान करने के मद्देनजर जल्द ही रैंप का निर्माण करने की योजना है, जिसके लिए बाकायदा एस्टीमेटम तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी को लिखा जाएगा। एस्टीमेट तैयार होने पर विभाग बजट को स्वीकृति प्रदान करेगा। इसके साथ ही लिफ्ट के संचालन को लेकर भी आगामी कार्रवाई जल्द ही पूरी की जाएगी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलुवालिया ने हैल्थ डायरेक्टर को अवगत करवाया कि यहां अल्ट्रासाउंड पिछले काफी समय से बंद हैं क्योंकि पूरे जिला में अल्ट्रासाउंड के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में ही एकमात्र डाक्टर अंजना कार्यरत हैं, जबकि इन दिनों वह मेटरनिटी लीव पर चल रही हैं। इसके चलते यहां काफी समय से अल्ट्रासाउंड बंद हैं। मरीजों को मजबूरीवश प्राइवेट क्लीनिकों या फिर अस्पतालों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इस लिहाज से अस्पताल में डाक्टर की तैनाती नितांत आवश्यक है, ताकि मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख न करने पड़े। इस पर हैल्थ डायरेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का स्थायी तौर पर समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही डायरेक्टर ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया।  इसके तहत ओपीडी व आपरेशन थियेटर के साथ ही अन्य विकासात्मक कार्यों को लेकर भी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके अलावा अस्पताल के विकास एवं सुधार को लेकर भावी योजनाओं पर भी गहनता से  चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App