ब्रिटेन में पद्मावती को हरी झंडी

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

विदेशों में भी रिलीज रोकने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

लंदन— विवादों में चल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती भारत में रिलीज के लिए अब भी सेंसर बोर्ड की मंजूरी के इंतजार में है, जबकि ब्रिटेन में इसे बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को 12्न ऑडियंस के लिए (12 साल और उससे ऊपर की उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं) पास कर दिया है। बता दें कि फिल्म की रिलीज की तारीख पहली दिसंबर थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ब्रिटेन में मंजूरी मिलने के बाद इसे वहां पहली दिसंबर से दिखाया जा सकता है। ब्रिटेन में मेकर्स ने फिल्म के इस क्लासिफिकेशन के लिए संभवतः पहले ही अप्लाई कर दिया गया था। उधर, विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ को विदेश में पहली दिसंबर को रिलीज करने से रोकने को लेकर एक नई याचिका गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में दायर की गई, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App