भाजपा की लिस्ट में 15 पाटीदार

By: Nov 18th, 2017 12:08 am

गुजरात चुनाव को लेकर 70 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, पांच बागी कांग्रेसियों संग 21 नए चेहरे

अहमदाबाद— भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार टिकट के बंटवारे में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। सबसे अहम पाटीदार बहुल्य इलाके हैं, जहां फिलहाल बीजेपी ने टिकट की घोषणा नहीं की है। ऐसी चर्चा है कि पार्टी को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है। इसके बाद ही पाटीदारों के इलाकों के टिकट फाइनल किए जाएंगे। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के अलावा करीब डेढ़ दर्जन मंत्रियों-संसदीय सचिवों समेत पार्टी के कुल 49 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। एक मौजूदा विधायक वढवाण सीट की महिला प्रतिनिधि वर्षाबेन दोषी को टिकट नहीं दिया गया है। सूची में कुल मिला कर चार महिलाएं शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बगावत के बाद इसी साल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले दर्जन भर पार्टी विधायकों में से पांच को इस सूची में उनकी पुरानी सीटें दे दी गई हैं। इनमें अमूल डेयरी के चेयरमैन राम सिंह परमार भी शामिल हैं। पार्टी ने कुल 70 में से 15 यानी 20 प्रतिशत सीटें पाटीदार अथवा पटेल समुदाय के उम्मीदवारों की दी हैं। 16 नए चेहरों को भी सूची में रखा गया है। इन 70 सीटों में से करीब 40 फीसदी ऐसी हैं, जिन पर दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को, जबकि शेष पर पहले चरण में नौ दिसंबर को मतदान होना है। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार जातिगत ध्रुवीकरण की चर्चा है। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चल रहे पाटीदार आंदोलन, जिग्नेश मेवाणी के नेतृत्व में दलितों के आंदोलन और अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व में ओबीसी जातियों की गोलबंदी ने इस बार के चुनावों को जाति के ऐंगल पर भी रोचक बना दिया है। बीजेपी की पहली लिस्ट से साफ है कि पार्टी ने जातिगत गणित पर भी फोकस कर टिकट बांटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App