भोरंज के अवनीश, नंगल जरियालां के अतुल इंडियन नेवी में अफसर

By: Nov 26th, 2017 12:03 am

केरल से हुए पासआउट, कोच्चि में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट देंगे सेवाएं

हमीरपुर – भोरंज उपमंडल के बैलग गांव के अवनीश कुमार ने नौसेना में सहायक कमांडेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब अवनीश कुमार कोच्चि में सहायक कमांडेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। बैलग गांव में अजीत सिंह व कुसुम देवी के घर जन्मे अवनीश कुमार की प्रारंभिक पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज से हुई है। उन्होंने आगे की पढ़ाई डीएवी, आईईटी में बीटेक और एमटेक की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से की है। अवनीश ने भारतीय नौसेना अकादमी एजिमिला (केरल) में 22 नवंबर को भव्य पासिंग आउट परेड में सहायक कमांडेंट के पद पर कमीशन पास किया है। समारोह के दौरान अवनीश के माता-पिता भी मौजूद रहे। अवनीश के पिता अजीत सिंह स्कूल प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता कुसुम देवी गृहिणी हैं। उनकी एक बड़ी बहन है, जो कि स्कूल टीचर हैं। अवनीश कुमार कोच्चि में सहायक कमांडेंट के रूप में 24 दिसंबर को ज्वाइनिंग देंगे। अवनीश कुमार ने अपनी मेहनत का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। वहीं इस उपलब्धि से अवनीश कुमार के घर व उनके मोबाइल पर बधाइयों का तांता लगातार जारी है।

सब-लेफ्टिनेंट बन पूरा किया दादा-पिता का सपना, गांव में जोरदार स्वागत

नंगल जरियालां – घनारी तहसील के तहत नंगल जरियालां गांव के अतुल सिंह इंडियन नेवी में सब-लेफ्टिनेंट बने हैं। इससे गांव में खुशी की लहर है। वहीं अतुल सिंह के सब-लेफ्टिनेंट बनने पर उनकी 85 वर्षीय दादी कमला देवी, माता इंदु सिंह, बहन शिवानी, चाचा रवि दत्त व चाची मंजु बेहद खुश हैं। परिजनों का कहना है कि अतुल ने अपने दादा स्व. अमर सिंह व पिता स्व. लेफ्टिनेंट कर्नल राजिंद्र सिंह का भी सपना पूरा किया है। शनिवार को सब-लेफ्टिनेंट बनने के बाद अतुल सिंह अपने गांव पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया। अतुल सिंह की माता इंदु सिंह ने बताया कि अतुल को बचपन से ही आर्मी में जाकर देश की रक्षा करने का जज्वा था। अतुल ने आर्मी पब्लिक स्कूल फिरोजपुर से मैट्रिक की पढ़ाई की, इसके बाद यूपीएसई की परीक्षा दी। जिसमें उनका चयन हो गया। इसके बाद वह इंडियन नेवल अकादमी कनूर केरल में सिलेक्ट होकर सब-लेफ्टिनेंट के पद पर आसीन हुए हैं। इस मौके पर अतुल की बहन शिवानी, बीडीसी मेंबर रमेश चंद, पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, बलवंत सिंह, कैप्टन रमेश व दविंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App