मौत की पुलिस करे पड़ताल

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

बिलासपुर – बिलासपुर क्षेत्र के नयनादेवी के खाल गांव के विकास कुमार की हुइ संदिग्ध मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें विकास कुमार के परिवार वालों ने शक जाहिए कि है कि उनके बेटे को जहर देकर हत्या की गई है। इस दौरान बुधवार को मृतक विकास कुमार के पिता रतन सिंह व अन्य कई ग्रामीणों ने भाखड़ा सलोआ पंचायत के पूर्व प्रधान राम कृष्ण की अगवाई में डीसी बिलासपुर ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर तथा एसपी बिलासपुर अंजुम आरा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विकास की मौत को हत्या करार देते हुए शिकायत की कि श्रीनयनादेवी थाना प्रभारी द्वारा विकास की मौत की जांच पड़ताल नहीं की गई। मृतक विकास के पिता रतन सिंह सहित सभी ग्रामीणों ने डीसी व एसपी से मांग की कि उक्त मामले में कार्रवाई हेतु पुलिस के विशेष दस्ते का गठन किया जाए या फिर यह मामला सतर्कता विभाग के पास छानबीन हेतु भेजा जाए, ताकि इस मामले में समय रहते उचित कार्रवाई हो सके व लोगों का प्रशासन व पुलिस पर विश्वास भी बना रह सके। वहीं यह भी मांग की गई कि इस मामले में अब तक जिन पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए।  डीसी व एसपी बिलासपुर से मिले ग्रामीणों के इस प्रतिनिधिमंडल में गंगा राम, चिंत राम, बख्शी राम, हंस राज, नरेंद्र पाल, राम लोक, राम पाल, दया राम, कुलदीप, जेजवीं पंचायत प्रधान रीना पुंडीर, सोहन सिंह ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर, जगदीश चंद व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App