रूमानी अदाओं की मालिकिन मिनाक्षी शेषाद्री

By: Nov 16th, 2017 12:02 am

बालीवुड में मीनाक्षी शेषाद्री एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में शुमार की जाती है, जिन्होंने अपनी रूमानी अदाओं से लगभग दो दशक तक सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया। मीनाक्षी का जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ था। उनके पिता फूड को-आपरेशन ऑफ इंडिया, सिंदरी में कार्यरत थे। मीनाक्षी शेषाद्री ने अपनी शिक्षा दिल्ली के मांउट कार्मेल स्कूल से पूरी की। वर्ष 1981 में मीनाक्षी शेषाद्री मिस इंडिया चुनी गईं। मीनाक्षी को इस बीच कई विज्ञापन फिल्मों में मॉडलिंग काम करने का अवसर मिला। उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह से नकार दी गई। वर्ष 1983 में ही उन्हें सुभाष घई की फिल्म हीरो में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री और जैकी श्राफ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वर्ष 1985 में मीनाक्षी को राजेश खन्ना के साथ ‘आवारा बाप’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में मीनाक्षी ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।वर्ष 1985 में ही मीनाक्षी को सुभाष घई के साथ ‘मेरी जंग’ में काम करने का अवसर मिला। यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1988 में मीनाक्षी को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में काम करने का अवसर मिला लेकिन कमजोर पटकथा, निर्देशन के कारण यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी। इसी वर्ष मीनाक्षी की अमिताभ के साथ शहंशाह प्रदर्शित हुई जो सफल रही। वर्ष 1990 में मीनाक्षी ने विनोद खन्ना के साथ जुर्म में काम किया। इस फिल्म के लिए मीनाक्षी अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App