लाहुल से भुंतर हेलिकाप्टर से पहुंचाई ईवीएम-वीवीपैट

By: Nov 11th, 2017 12:05 am

केलांग —  जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में लोगों द्वारा मतदान प्रक्रिया में उत्साह से भाग लेने के बाद ईवीएम मशीन को भुंतर जनजातीय भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच में रखी गई है। केलांग मुख्यालय और स्पीति से हेलिकाप्टर के द्वारा ईवीएम मशीनों को हेलिकाप्टर के जरिए भुंतर पहुंचाया गया। जहां पर अब सीआरपीएफ के जवान शिफ्टों के तहत 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने विधानसभा चुनावों में जिला की एक मात्र सीट के लिए मतदान में लोगों द्वारा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा इसे शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए सभी जिलावासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मतदान की गणना 18 दिसंबर, 2017 को कुल्लू जिला के भुंतर में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम हेलिकाप्टर के माध्यम से शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के साथ भुंतर ले जाई गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थिति तथा बर्फ  पड़ने की संभावना को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना भुंतर में करवाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों सहित सुरक्षा अधिकारी व कर्मचारी भी हेलिकाप्टर में रवाना हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App