वाघा बार्डर पहुंचे आरएनटी के होनहार

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

ज्वालामुखी —आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेेंडरी स्कूल ज्वालामुखी के लगभग 100 छात्र-छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने वाघा सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल और पाक रेंजर के बीच प्रतिदिन होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का आनंद लिया। इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने जलियांवाला बाग में 13 अपै्रल, 1919 में जनरल डायर द्वारा हजारों भारतीयों को मौत के घाट उतारे जाने की घटना के संजीव चिन्हों का अवलोकन किया और मार्मिक घटना के शिलालेखों को पढ़कर इतिहास जाना। इसके अतिरिक्त विश्व प्रसिद्ध सिख धर्म के प्रकाश पुंज गोल्डन टैंपल (स्वर्ण मंदिर दरबार साहिब) दुर्गयाणा मंदिर के दर्शन करते हुए इनके निर्माण के इतिहास से भी रू-ब-रू हुए। दरबार साहिब की शिल्पकला और रोशनी सज्जा से बच्चे काफी प्रभावित हुए। टूअर टीम ने रात्रि ठहराव अमृतसर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में करने के बाद अंतिम दिन विद्यार्थियों ने साइंस का उपलब्धियों के बारे में गहन जानकारी अपने अध्यापकों और विभागीय मार्गदर्शकों से प्राप्त की।  सभी बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण का खूब आनंद उठाया। स्कूल के प्रबंध रमेश चंद, अनुराधा कपूर, नेहा शर्मा, शशि व गणित अध्यापक पंकज कमार ने भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य ओपी वशिष्ठ ने भ्रमणकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App