व्यापम घोटाले में 245 नए आरोपी

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

भोपाल— मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक और चार्जशीट दाखिल कर दी है। पीएमटी-2012 घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका में 592 लोगों के नाम शामिल हैं। इसमें जिन चार व्यापम अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं, उनमें तत्कालीन व्यापम डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन सीनियर सिस्टम एनैलिस्ट नितिन मोहिंद्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनैलिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा शामिल हैं। इस चार्जशीट में 245 आरोपियों के नाम पहली बार शामिल किए गए हैं। सीबीआई की इस चार्जशीट में 22 बिचौलियों, 46 परीक्षा निरीक्षकों, दो मेडिकल कालेज के अधिकारियों और दो बड़े रैकेटियर के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल के चार प्राइवेट कालेजों के चेयरमैन के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिसमें चिरायु मेडिकल कालेज के चेयरमैन अजय गोयनका, पीपल्स मेडिकल कालेज के चेयरमैन एसएन विजयवागिया, मेडिकल कालेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, एलएन मेडिकल कालेज के चेयरमैन जेएन चौकसे शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App