शिमला में 15 लाख की हेरोइन जब्त

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

शिमला— राजधानी शिमला में भी हेरोइन की खेप पहुंचने लगी है। शिमला शहर में   काफी समय से हेरोइन के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों बताई जा रही है। राजधानी शिमला भी ड्रग तस्करों का अड्डा बनता जा रहा है। चरस और अफीम के साथ अब हेरोइन भी यहां पहुंच रही है। शिमला शहर में बाहरी राज्यों से यह हेरोइन पहुंचाई जा रही है। ड्रग तस्कर इसकी खेप अन्य जगहों के साथ शिमला में भी पहुंचा रहे हैं। ऐसे में पुलिस के हाथों भी ड्रग तस्कर चढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की टीम ने संजौली उपनगर में कमलानगर के समीप दो युवकों को हेरोइन के साथ धरा है। पुलिस की एक टीम बुधवार रात को कमलानगर की ओर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने इन युवकों की तलाशी ली और इस दौरान इनसे हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए युवकों में एक कमलानगर का ही रहने वाला है,जबिक दूसरा मूलेठी का निवासी बताया जा रहा है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 लाख के आसपास बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही कि आखिर आरोपी हेरोहन को कहां से लेकर आए थे और इसकी कहां सप्लाई, किसको की जानी थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर ले लिया। यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी शिमला में हेरोइन की बरामदगी की जा चुकी है। हाल ही में पुलिस ने शोघी के समीप एक कार से 33 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार  किया गया था। इससे पहले भी संजौली में भी हेरोइन के साथ एक शातिर को पकड़ा गया था। शिमला शहर ही नहीं बल्कि शिमला के ग्रामीण इलाकों में भी हेरोइन की खेप पहुंचने लगी है।  फरवरी  में पुलिस ने  गुम्मा में एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।

भतीजी को अगवा करने का आरोप

सुंदरनगर— पुलिस थाना सुंदरनगर में एक लड़की के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है।  शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी भतीजी घर से गायब है। उसने शंका जाहिर की है कि बल्ह का एक युवक उसकी भतीजी को भगा ले गया । थाना प्रभारी  गुरवचन सिंह ने बताया कि धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App