सपरून में सब-स्टेशन का कार्य अधर में

By: Nov 3rd, 2017 12:05 am

सोलन  —  अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से बन रहा सपरून विद्युत सब-स्टेशन का कार्य अधर में लटक गया है। प्रदेश बिजली बोर्ड से सब-स्टेशन नक्शे की अप्रूवल न आने की वजह से यह काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। यदि सपरून में यह सब-स्टेशन बन जाता है तो सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में कम वोल्टेज व बिजली कट की समस्या समाप्त हो जाएगी। जानकारी के अनुसार  केंद्र सरकार द्वारा सपरून में सब-स्टेशन का निर्माण  किए जाने के लिए करीब एक वर्ष पहले बजट जारी किया था। इस बजट के माध्यम से 6.30 एमवीए का सब-स्टेशन  स्थापित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कई माह में केवल प्लाट को सीधा करने व डंगे आदि लगाए जाने का कार्य हो पाया है। विभाग द्वारा करीब एक माह पहले प्रदेश बिजली बोर्ड को नक्शे  की स्वीकृति के लिए फाइल भेजी थी, लेकिन इसके बाद यह फाइल वापस नहीं लौटी। यही वजह है कि सब-स्टेशन के निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। यदि सपरून में सब-स्टेशन बनता है तो इसका सबसे अधिक फायदा बड़ोग, देवठी, लविघाट, आंजी, शमलेच सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को होगा। इन क्षेत्रों को इस सब-स्टेशन के माध्यम से बिजली की सप्लाई दी जाएगी। वर्तमान में शहर के साथ लगते कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कम वोल्टेज व बिजली कट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली बोर्ड सोलन के अधिशाषी अभियंता चैन सिंह का कहना है कि जल्द ही नक्शे की फाइल वापस आने वाली है तथा इसके तुरंत बाद काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब तीन माह में इस काम को पूरा कर दिया जाएगा।

50 हजार उपभोक्ताओं को दी जा रही सप्लाई

सोलन में सोलन शहर के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं व आसपास की एक दर्जन पंचायतों को कथेड़ स्थित सब-स्टेशन से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। यहां पर बोर्ड द्वारा 30 एमवी का सब-स्टेशन स्थापित किया गया है। सर्दियों के दिनों में बिजली की खपत कई बार बढ़ जाती है। इसी प्रकार गर्मियों में भी बिजली की खपत बढ़ने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App