समीरपुर में वीवीआईपी सज्जनों का मेला

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

धूमल से मिलने के लिए  प्रदेश भर से पहुंच रहे नेता, अफसरों की भी हाजिरी

हमीरपुर— संभावित सत्ता का केंद्र बने समीरपुर में भाजपा के दो तिहाई प्रत्याशी धूमल दरबार की परिक्रमा कर चुके हैं। इसके अलावा डेढ़ दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने मुलाकात के लिए अप्वाइंटमेंट ले रखी है। यानी समीरपुर गांव की गलियों में इन दिनों वीवीआईपी चहलकदमी हो रही है। अब तक 18 से 20 ब्यूरोक्रेट्स समीरपुर पहुंचकर भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार के पास हाजिरी भर चुके हैं। इससे ज्यादा आलाअधिकारी शिमला में धूमल परिक्रमा कर चुके हैं। इनमें कई नौकरशाह अगली सरकार में महत्त्वपूर्ण पदों की आस में भी बैठे हैं। रोचक है कि भाजपा की समीक्षा बैठक में सभी 68 सीटों को जीतने का पदाधिकारियों ने दावा पेश किया था। इसके चलते भावी मुख्यमंत्री के निजी आवास में अब तक भाजपा के 45 प्रत्याशी मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा 18 प्रत्याशियों ने मुलाकात के लिए समय ले रखा है। कांगड़ा-चंबा के सभी 20 पार्टी प्रत्याशी समीरपुर में दल-बल सहित परिक्रमा कर चुके हैं। कांगड़ा जिला से किसी समय में शांता समर्थक रहे दो पूर्व मंत्रियों की अब आस्था पूरी तरह से समीरपुर पर टिक गई है।  मंडी जिला से दो ठाकुर पूर्व मंत्रियों को छोड़कर सभी भाजपा प्रत्याशी धूमल के प्रति आस्था जता आए हैं। कुल्लू जिला से भी दो राजपूत नेताआें को छोड़कर अन्य सभी धूमल से आशीर्वाद लेकर लौटे हैं। ऊना जिला से एक कदावर नेता को छोड़कर अन्य सभी पार्टी प्रत्याशी धूमल दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। हमीरपुर जिला के चारों भाजपा प्रत्याशी कई बार समीरपुर की परिक्रमा कर चुके हैं। बिलासपुर, सोलन, शिमला तथा सिरमौर के अधिकतर पार्टी प्रत्याशी धूमल से आशीर्वाद ले गए हैं।

अभी ये नहीं पहुंचे

समीरपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सातपाल सिंह सत्ती, विधायक जयराम ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, महेश्वर सिंह और गोबिंद ठाकुर नजर नहीं आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App