सरकाघाट की शैलजा सब-लेफ्टिनेंट

By: Nov 24th, 2017 12:04 am

नवाही — सरकाघाट उपमंडल की बेटी ने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सब-लेफ्टिनेंट शैलजा राणा ग्राम पंचायत नवाही देवी के चमयाणु गांव की निवासी है। शैलजा राणा पे भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला से एक भव्य पासिंग आउट परेड में नौसेना में कमीशन प्राप्त किया। इस समरोह में शैलजा को माता मीना राणा, पिता कैप्टन एचएस राणा, भाई कैप्टन आशीष राणा ने शैलजा राणा के कंधों पर स्टार लगाकर आशीर्वाद दिया। शैलजा के पिता कैप्टन एचएस राणा राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में एनसीसी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। माता मीना राणा गृहिणी हैं। भाई आशीष राणा भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। शैलजा की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी हमीरपुर व मैट्रिक डीएवी सुंदरनगर से हुई है। इसके अलावा जमा दो की पढ़ाई महावीर सुंदरनगर से, बीटेक की डिग्री ग्रीन हिल इंजीनियरिंग कालेज कुमारहट्टी और एमटेक की पढ़ाई जेपी वाकनाघाट में एवं पीएचडी एनआईटी जालंधर से की है। इस दौरान शैलजा का एसएसबी भोपाल से भारतीय नौसेना के लिए सिलेक्शन हुआ है। शैलजा राणा की दादी जानकी राणा, प्रदीप राणा, ताई सावित्री देवी, नाना श्रवण कुमार, नानी ब्रह्मी देवी उसकी इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App