सरकार के खिलाफ उतरा बीएमएस

By: Nov 18th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहयोगी संगठन भारतीय मजदूर संघ मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मजदूर विरोधी करार देते हुए शुक्रवार को सड़क पर उतर गया और संसद भवन के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने यहां बताया कि सार्वजनिक उपक्रमों का विनिवेश बंद करने, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर रोक लगाने, न्यूनतम वेतन निर्धारित करने और समान काम, समान वेतन समेत सात  सूत्रीय मांगों को लेकर देश भर के मजदूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इनमें आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता और घरेलू कामगार शामिल थी। प्रदर्शन में असंगठित और संगठित क्षेत्र तथा सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी क्षेत्र के श्रमिकों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App