सरका ही नहीं बारिश का ग्राफ

By: Nov 18th, 2017 12:01 am

आठ जिलों में पहली अक्तूबर से 15 नवंबर तक बरसी नहीं एक भी बूंद

पालमपुर— इस साल इंद्रदेव देवभूमि से कुछ रुष्ट ही नजर आ रहे हैं। प्रदेश के आठ जिलों में पहली अक्तूबर से 15 नवंबर तक बारिश का ग्राफ सरका ही नहीं है, जबकि चार जिलों में मेघ मात्र अपनी हाजिरी भर दर्ज करवाकर वापस हो गए हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल विभाग द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि चंबा, लाहुल-स्पीति, उना, हमीरपुर, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिला में बारिश का ग्राफ सौ फीसदी कम पर टिका रहा है। अन्य चार जिलों में भी हालात कुछ अधिक अच्छे नहीं हैं और पहली अक्तूबर से 15 नवंबर तक कांगड़ा में 96, कुल्लू में 98 तथा जिला किन्नौर व बिलासपुर में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस साल के शुरू से ही प्रदेश में बारिश का आंकड़ा अमूमन सामान्य से कम ही रहा है और केवल दो-तीन माह में ही औसत से कुछ अधिक बारिश दर्ज की गई थी। प्रदेश के अनेक भागों में दो दिन से बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है। ड्राई स्पेल के चलते बन रहे मौसम से बीमारियों की संभावना भी बढ़ गई है।

पालमपुर में ड्राई स्पेल

पालमपुर उपमंडल में ड्राई स्पेल का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लगभग पूरा साल ही सामान्य से कम बारिश दर्ज करने वाले पालमपुर उपमंडल में पिछले 50 दिन से बारिश की एक बूंद नहीं बरसी है। जानकारी के अनुसार 29 सितंबर के बाद से बारिश नहीं हुई है और इस साल अब तक औसत बारिश के दिनों में भी कमी दर्ज की गई है। आंकड़े बताते हैं कि पालमपुर उपमंडल में इस समय तक तकरीबन 2840 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। इस साल बारिश का ग्राफ अब तक 2256 मिमी तक ही पहुंच पाया है। इस तरह अब तक पालमपुर क्षेत्र में 584 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है और पूर्वानुमानों के बावजूद मेघ नहीं बरसे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App