‘सांसों की जरूरत है जैसे’

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

आनी— आनी निरमंड में आयोजित जिलास्तरीय बूढ़ी दिवाली मेलें की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायकों ने धमाल मचाया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि आईटीआई कुल्लू के संयुक्त निदेशक जेडी शर्मा शामिल हुए। मेला कमेटी की सचिव तहसीलदार नीरजा शर्मा ने टोपी शॉल पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। गायक एसी भारद्वाज ने स्टेज संभालते ही रंग जमाया। भारद्वाज ने मोह-मोह के धागे, आदि गीतों से बेहतरीन शुरुआत की सुरेश राठौर, गौरव, सूरतराम, सजुं नेगी आदि स्थानीय कलाकारों में टीसी सोनी ने भी पहाड़ी गानों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया। अरुण ईशान की जोड़ी ने सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए बस एक सनम चाहिए आशकी के लिए गाकर समां वाधां। झंकार म्यूजिक ग्रुप, सहगल स्टार ग्रुप, धरोहर डांस ग्रुप के कलाकारो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्कूल की छात्रा विभूति शर्मा, भानवी आदि ने सोलों सांग प्रस्तुत किया स्टार नाईट कलाकार तांत्रा एंड ग्रुप के कलाकार संतोष तोशी ने फिल्मी व पहाड़ी गीतो से मेलें में सभी का मनोंरजन किया संतोष ने वीवा कीता में तैनू प्यार,तू क्या जाने मेरा प्यार, सुन रहा है तू क्यू रो रहा हूं मै ,फिल्मी गीतो से रंग जमाया। घर तेरा वागलू सरला फेर फिरदे शीशे, तेरी मेरी लागी दोस्ती, लोका जलदे रिशे, लागा लागा तांत्रा लागा, आया शाउना रा महीने वागा दी फूल जे खिला, सोया रहूं बड़ा खोया रहां कब मिलूं झूरी, कोई सूरत तेरी दिखाओ, मेरा प्यार दिला री तार हो, मासूम बेशुमार हो मेरे प्यार को मुझ से मिलाओं बड़ा में दीवाना हुआ। तांत्रा तांत्रा गीतों से सभी दर्शको को खूब नचाया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम पब्लिक स्कूल व अंबिका स्कूल की छात्र-छात्रओं ने नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को पूरा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि आईटीआई कुल्लू के जेडी शर्मा, मेला कमेटी के सचिव तहसीलदार नीरजा शर्मा, मेला प्रभारी योगानंद  शर्मा, लीलादत्त वर्मा, सोहन लाल, रोशन लाल, सुरेंद्र कौर आदि मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App