साई ने जीती कबड्डी चैंपियनशिप

By: Nov 8th, 2017 12:03 am

सुंदरनगर— झारखंड के दुमका में संपन्न हुई 29वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया की टीम का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता मे देश भर की 29 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच हरियाणा बनाम भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम के मध्य खेला गया। पहले हाफ  तक में मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और उस दौरान स्कोर 8-12 था। अगले हॉफ में साई की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम की खिलाड़ी साक्षी ठाकुर, जो कि साई एक्टेंशन सेंटर सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी नौलखा सुंदरनगर की खिलाड़ी हैं और कोच डीआर चौधरी की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, ने शानदार रेड्स कीं। इसी के चलते साई की टीम विरोधी टीम को 29 अंकों के अंतर से हरा पाई। साक्षी ठाकुर पुत्री सिद्धु राम ठाकुर निवासी पंडोह कनैड़ स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है और कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन को लेकर साई एक्सटेंशन सेंटर सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा उसे गोद लिया गया है। साक्षी ठाकुर के पढ़ाई से लेकर रहने समेत अन्य तमाम खर्च सिरडा स्पोर्ट्स अकादमी ही वहन करती है। वहीं, जिला मंडी कबड्डी संघ के प्रधान टेक सिंह, महासचिव निक्का राम चौधरी, कोच डीआर चौधरी, प्रेम, पालू, महेंद्र, नेत्र सिंह, राकेश, दया राम, पितांबर, नितेश, धर्मपाल ने साक्षी को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App