सॉफ्टबाल थ्रो प्रतियोगिता में कर्ण प्रथम

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

बिलासपुर — चेतना संस्था और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र बिलासपुर के खेल मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिलाभर से 180 दिव्यांग खिलाडियों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधाश बहादुर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाडि़यों को इनाम देकर सम्मानित किया। दिव्यांग छात्र व छात्रा खिलाडि़यों के लिए आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सॉफ्टबाल, बोसी, बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर बहादुर सिंह ने विजेता दिव्यांग खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और शिक्षित करने व खेलकूद की तरफ  रुचि दिलाने में अध्यापकों व अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने चेतना संस्था के प्रबंधक व अन्य सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला में अन्य कई संस्थाएं दिव्यांग बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक व शैक्षणिक विकास में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर की खेलों के विजेता बच्चे दिव्यांगों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे और आशा है कि वहां भी ये दिव्यांग बच्चे अच्छा प्रर्दशन करेंगे और जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इसी प्रकार महिला वर्ग में रीतिका प्रथम दीक्षा द्वितीय तथा रीतिका बोर्ड से तीसरे स्थान पर रही। बोसी खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में चेतना संस्था झंडूता विजेता तथा चेतना संस्था बिलासपुर उपविजेता तथा महिला वर्ग में भी चेतना संस्था झंडूता विजेता तथा चेतना संस्था बिलासपुर उपविजेता घोषित की गई। 13 से 17 वर्ष के दिव्यांगों की 100 मीटर की दौड़ के पुरुष वर्ग में राकेश प्रथम, दीपक द्वितीय तथा दिव्यांशू तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग में शालू प्रथम, उषा द्वितीय तथा पूजा तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर चेतना संस्था के युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्यामलाल कौंडल, प्रधान कश्मीर सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश नड्डा, सचिव नीना कौशल, रामलाल पुंडीर, कमलेश सहित जिला की घुमारवीं व झंडूता चेतना संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App