हिचकोले खाते फागला पहुंच रहे लोग

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

सराहां — सराहां से फागला, वासनी, चमेंजी,बड़ू साहिब संपर्क मार्ग पर सफर करना मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस मार्ग पर सराहां से चलते हुए जैसे ही 17 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद फागला पहुंचते हैं तो यात्रियों का स्वागत सड़क में पड़े गड्ढों से होता है। रही सही कसर वासनी से बड़ू साहब के संपर्क मार्ग पर सफर करने से पूरी हो जाती है। इस मार्ग का चमेनजी से जाबयाना तक का करीब चार किलोमीटर मार्ग की हालत तो इतनी खराब है कि यहां पर कभी भी कोई भी हादसा घटित हो सकता है। 1990 के दशक से शुरू हुई यह सड़क वर्ष 2013 में बड़ू साहिब से तो जरूर मिला दी गई मगर इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने से कम नहीं। बरसात के बाद विशेष कर चमेनजी से जाबयाना के बीच पड़े गड्ढों को विभाग द्वारा अभी तक नही भरा गया जिससे खास कर छोटे वाहनों को चलने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी चत्तर सिंह, हीरा सिंह ठाकुर, ललित चौहान, रामानंद ठाकुर, संतोष ठाकुर व रेखा इत्यादि ने बताया कि सराहां से बड़ू साहिब के लिए यह सबसे छोटा संपर्क मार्ग है और लोगों को अपनी नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाने तथा अपने रोजमर्रा के कार्य निपटाने के लिए सराहां इस मार्ग से आना पड़ता है। इनका कहना है कि विभाग द्वारा 2011 में इस सड़क को चमेनजी से आगे जाबयाना को जोड़ने का कार्य शुरू हुआ जो कि 2013 में पूरा हुआ। विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण में ग्रेड को डर किनार कर दिया गया नतीजतन सड़क में जहां कैंची मोड़ ज्यादा होने से व कई जगह सड़क तंग होने से इस पर चलने वाले  वाहनों को जोखिम भरा सफर हररोज तय करना पड़ता है। यही नहीं बड़ू साहिब से वासनी आते वक्त कई बार तो सड़क की खड़ी चढ़ाई में धकेल कर ऊपर चढ़ाना पड़ता है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाय।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App