अंतिम दिन…होंडा की बाइक कमाल

By: Dec 9th, 2017 12:27 am

करसोग में लोगों में दिखा काफी उत्साह, एक करोड़ से ज्यादा कारोबार

करसोग – ‘दिव्य हिमाचल’ के तीन दिवसीय ऑटो फेयर के समापन अवसर पर वाहन कंपनियों के कई उत्पाद बिके। एक्सचेंज ऑफर की डील भी फाइनल हुई, जिसको लेकर वाहन कंपनियों के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण लोग भी खूब उत्साहित दिखे। तीन दिवसीय ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर में समापन वाले दिन होंडा कंपनी की कई बाइकें बिकीं। एक्सचेंज ऑफर में भी बाइकें दी गईं। देवभूमि हुंडाई करसोग मंडी की ओर से भी तीन चमचमाती नई कारें बेची गईं। मारुति की कई कारों का सौदा हुआ, नई चमचमाती कारों की चाबियां सौंपी गई, एक्सचेंज ऑफर में भी कारें दी गई। टाटा मोटर्ज की ओर से भी नए वाहन बेचे गए। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित किए गए करसोग ऑटो फेयर में लगभग एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने संबंधी आंकडे़ सामने आए हैं। कई लोगों ने ऑटो फेयर में पहुंचकर वाहन खरीदने संबंधी भी बुकिंग करवाई। खेती के लिए किसानों की पसंद वाले टै्रक्टर खरीद को लेकर भी पसंदीदा मॉडल की अग्रिम बुकिंग करवाई। पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते विभिन्न कपंनियों द्वारा जो छोटे टै्रक्टर भी बाजार में उतारे गए हैं, उसके लिए भी अनेक किसानों ने पूछताछ की तथा सरकार द्वारा जो टै्रक्टर पर अनुदान दिया जाता है, उसके बारे में भी ट्रैक्टर कंपनियों ने किसानों को विस्तारपूर्वक बताया। तीन दिवसीय मेले के दौरान जो भी वाहन कंपनियां अपने उत्पाद लेकर पहुंची हुई थी, उन सभी के वाहनों की बुकिंग करसोग के लोगों द्वारा करवाई गई। कारों के पसंदीदा मॉडल, दोपहिया वाहन व स्कूटी आदि सभी की खरीद को लेकर करसोग के लोगों ने खूब रुचि दिखाई। एक छत के नीचे लगे ‘दिव्य हिमाचल’ के ऑटो फेयर को करसोग के सभी लोगों ने खूब सराहा।

लोगों ने जानी गाडि़यों की खूबियां

करसोग — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का तीन दिवसीय ऑटो फेयर शुक्रवार सायं संपन्न हो गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि तहसीलदार करसोग रविंद्र सिंह बौद्ध पहुंचे, जिन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर को ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार के लिए अनूठा प्रयास बताते हुए स्वयं भी विभिन्न वाहनों के उत्पादों की खूबियां व तकनीकी जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ सेवानिवृत्त वन अधिकारी ओम प्रकाश, सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारी चमन शर्मा, सेवानिवृत्त वन अधिकारी देवेंद्र कुमार, तेजस होटल के मुख्य महाप्रबंधक प्रेम शर्मा व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यातिथि तहसीलदार करसोग रविंद्र बौद्ध के हाथों कंपीटेंट ऑटो मोबाइल कंपनी की ओर से वाहन मेले में कार की चाबियां भी सौंपी गईं। तहसीलदार करसोग रविंद्र बौद्ध ने विभिन्न वाहनों की लगी प्रदर्शनियों में पहुंच कर जहां वाहनों के लिए गहरी रुचि दिखाई, वहीं लोगों का भी मनोबल बढ़ाया। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान ने मेला समापन पर पहुंचकर ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्रयास को खूब सराहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App