अगला हफ्ता बाजार के लिए अहम

By: Dec 11th, 2017 12:06 am

फेड के बयान-महंगाई के आंकड़ों से मिलेगी मार्केट को दिशा

मुंबई— घरेलू शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते सप्ताह रही जबरदस्त तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में अमरीकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों पर होने वाले फैसले तथा स्थानीय स्तर पर महंगाई के आंकड़ों से निवेशकों का रुख तय होगा। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1.27 प्रतिशत यानी 417.36 अंक की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 33250.30 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.42 प्रतिशत यानी 143.85 अंक की बढ़त में सप्ताहांत पर 10265.65 अंक पर पहुंच गया।  आने वाले सप्ताह में 12 और 13 दिसंबर को अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है। फेड के फैसले के साथ आने वाले समय में ब्याज दरों को लेकर उसके रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। घरेलू स्तर पर 12 दिसंबर को औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के तथा 14 दिसंबर को थोक महंगाई के आंकड़े आने हैं। रिजर्व बैंक ने आशंका जताई है कि चालू वित्त वर्ष में आगे महंगाई बढ़ सकती है। इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित होगी। हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निवेशक आगामी सप्ताह सतर्कता बरत सकते हैं। चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं। प्रमुख सूचकांकों के साथ मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। बीएसई का मिडकैप 1.71 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 170265.65 अंक पर और स्मॉलकैप 1.08 प्रतिशत चढ़कर 18211.88 अंक पर बंद हुआ।  आलोच्य सप्ताह में पहले मंगलवार और बुधवार को बाजार दबाव में रहा, जबकि अन्य तीन दिन तेजी देखी गयी। सोमवार को कुल मिलाकर कमजोर निवेश धारणा के बावजूद आईटी और टेक कंपनियों में लिवाली से बाजार हरे निशान में बंद हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App