अजौली में ‘सोहणी दे नखरे सोहणे लगदे…’

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

ऊना – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजौली में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना के साथ समारोह में सांस्कृतिक गतिविधियां आरंभ हुई। समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समारोह में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कविता व श्वेता सहित साथियों ने जहां देश रंगीला संगीत से भक्तिमय कर दिया तो वहीं दूसरी ओर राधिका सहित साथियों ने प्रेम रतन धन पायो पर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद लव कुश व साथियों ने पंजाबी भांगड़ा तथा ज्योति व कुलविंद्र सहित अन्य ने पंजाबी गिद्दा डालकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं योगेश व अन्य साथियों ने सोहणी दे नखरे सोणे लगदे तथा  गुरप्रीत व ज्योति अन्य साथियों ने लौंग गवाइयां पर प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। इससे पहले राशि व नेहा सहित अन्य ने स्वागतम् गीत से मुख्यातिथि ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला, प्रधानाचार्य किरण बाला सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रवीण कपिला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य किरण बाला ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।

कार्यक्रम में इन बच्चों को मिला सम्मान

शैक्षणिक क्षेत्र में छठी कक्षा से प्रिया, विकास तिवारी, महक, सातवीं कक्षा से नितिश, प्रशांत कुमार, विकास कुमार, आठवीं कक्षा से कुश तिवारी, लव तिवारी, गुरप्रीत, नौवीं कक्षा से रिया, तनु, कृष्ण कपिला, 10वीं कक्षा से राधा कपिला, सिमरन कौर व सुमित कुमार को सम्मानित किया गया। खेल गतिविधियों में लव तिवारी, विशाल, केशव, विनोद, राधिका, मनीक्षा, तमन्ना, ज्योति, राहुल, दीप चंद, गौरव कुमार, विनय कुमार, अरमान दास, अरुण कुमार व विकास तिवारी को सम्मानित किया गया। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में शोएब, खुशी तिवारी व तानिया तथा बेस्ट स्टूडैंट कुश तिवारी व रिया और बेस्ट वालंटियर कुश तिवारी, लव तिवारी, शुभम व विकास तिवारी को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App