अमित शाह से डरते हैं मोदी

By: Dec 11th, 2017 12:08 am

राहुल का प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार; कहा, जय शाह की कंपनी पर कुछ नहीं बोलते

डाकोर— कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी और गुजरात की जनता ने पिछले तीन चार महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को इस तरह घेर लिया है कि वे उसमें से निकल नहीं सकते। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथों पर जाने की अपील करते हुए यह भी दावा किया कि राज्य से उद्योगपतियों (भाजपा) की सरकार जाने वाली है और जनता (कांग्रेस) की सरकार आने वाली है। श्री गांधी ने दियोदर में एक चुनावी रैली में श्री मोदी पर और कड़े प्रहार करते हुए यह भी कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के कंपनी के बारे में कहीं इसलिए तो कुछ नहीं बोलते, क्योंकि वह गुजरात सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाने वाले श्री शाह से डरते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के भाषणों से अब भ्रष्टाचार और विकास शब्द गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास अब कई मुद्दे हैं, एक के बाद एक हथियार हैं। सच्चाई ने मोदी जी और भाजपा को घेर लिया है। वे उससे निकल नहीं सकते। यह काम कांग्रेस और गुजरात की जनता ने पिछले तीन चार महीनों में कर डाला है। श्री गांधी ने कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी जी कहीं अमित शाह जी से डरते या घबराते तो नहीं हैं। श्री शाह गुजरात को रिमोट कंट्रोल चलाते हैं, पर उनके बेटे जय शाह की कंपनी के कुछ ही माह में 50 हजार का 80 करोड़ बनाने बारे में मोदी जी एक शब्द नहीं कहते। उन्होंने राफेल विमान सौदे का मुद्दा भी फिर उठाया और कहा कि मोदी जी गुजरात चुनाव के समय शाह के बेटे और इस सौदे पर संसद में चर्चा से डरते हैं। अब वह भ्रष्टाचार की बात नहीं करते, विकास पर बात नहीं करते 22 साल के अपने शासन पर बात नहीं करते और सिर्फ अपनी बात करते हैं और जिस पार्टी की सरकार आने वाली है उसकी बात करते हैं। उधर, राहुल ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में दो और बड़े मंदिरों खेड़ा जिला के डाकोर स्थित रणछोड़ राय जी के मंदिर तथा अरावल्ली जिला के शामलाजी के विष्णु मंदिर में पूजा की। श्री गांधी जब इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो इस दौरान कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए और उनके प्रति विरोध प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App