आईटी सेक्टर में नौकरियों की बहार

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

आईटी सेक्टर में मंदी अब शायद बीते दौर की बात हो चुकी है। इस साल आईटी कंपनियां जिस तरह से प्लेसमेंट कर रही हैं, उससे तो यही लगता है। 2017 में आईटी कंपनियों ने अब तक ज्यादातर कैंपसों में बल्क में हायरिंग की है। हर कंपनी ने अपने पसंदीदा कालेज जाकर बड़े पैमाने पर ग्रेजुएट्स को भर्ती किया है। इसके चलते ही यह माना जा रहा है कि आईटी में एक बार फिर से बूम आ गया है। दिग्गज आईटी कंपनी इंटेल ने आईआईटी कानपुर के 59 स्टूडेंट्स की एक साथ भर्ती की है। कंपनी ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के प्रोफाइल के लिए लोगों को भर्ती किया है। सॉफ्टवेयर के लिए कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स को लिया गया है, जबकि हार्डवेयर के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों पर भरोसा जताया है। आईआईटी रुड़की के प्लेसमेंट हैड एनपी पाधी ने कहा, मैं आईटी सेक्टर में ग्रोथ देख रहा हूं। बड़े पैमाने पर भर्ती करने वाली कंपनियां बेहद सतर्क हैं। पाधी कहते हैं, वह यहां पांच से छह छात्रों के प्लेसमेंट का मूड बनाकर आए थे, लेकिन अंततः 23 लोगों को मौका मिल गया। हालांकि बल्क रिक्रूटमेंट अब भी बड़े ब्रैंड्स की ओर से ही हो रही है, ऐसे में यह एक बड़ी लहर की शुरुआत होने जैसा ही है। आईआईटी बॉम्बे की बात करें तो सैमसंग ने यहां से 30 छात्रों को भर्ती किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App