आतंक के खिलाफ एकजुट

By: Dec 12th, 2017 12:04 am

भारत-रूस-चीन ने दोहराई माकूल जवाब देने की प्रतिबद्धता

नई दिल्ली— रूस, भारत और चीन ने सोमवार को आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा करते हुए इसे रोकने और इसका मुकाबला करने की पुनः पुष्टि की। तीनों देशों ने यह भी कहा कि आतंकी गतिविधि करने, उसका आयोजन करने, बढ़ावा देने या समर्थन करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 15वीं बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि सभी देश आतंकवाद के हर रूप की निंदा करें और आतंकवाद को रोकने तथा उसको माकूल जवाब देने की प्रतिबद्धता दोहराएं। इसमें कहा गया है कि भारत, रूस, चीन के बीच सहयोग किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं हैं। संयुक्त बयान में कहा गया है कि सभी देशों को अपनी सरजमीं से होने वाले आतंकी क्रियाकलापों को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने चाहिए। आतंकवादी कृत्य करने वालों, इसकी साजिश रचने वालों, इसे उकसाने वालों या इसे सहयोग करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय एवं अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि अपने सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की पहल करते हुए सुषमा ने लावरोव के साथ सार्थक बैठक की। दोनों नेताओं के बीच रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय बैठक से पहले आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कुमार ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ चर्चा की जो सकारात्मक और आगे की ओर बढ़ने में मदद पहुंचाने वाली रही । यह बैठक रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App