ऊना में सुरीले नग्मों की बहार

By: Dec 31st, 2017 12:05 am

‘हिमाचल की आवाज सीजन 6’ ऑडिशन के दौरान को उमड़ी होनहारों की भीड़

ऊना— प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित हिमाचल की आवाज सिंगिंग कंपीटीशन का ऑडिशन शनिवार को जेएस विजडम वर्ल्ड स्कूल ऊना में संपन्न हुआ। ऑडिशन में कुल 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में 49 तथा सीनियर वर्ग में 34 प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि जेएस विजडम वर्ल्ड स्कूल ऊना के एमडी सुनील चौधरी व समाजसेवी अशोक ठाकुर, किड्जी स्कूल ऊना की प्रधानाचार्या रेणुका चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम पृथीपाल सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीएम पृथीपाल सिंह ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने का बेहतरीन कार्य कर रहा है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। अभिभावकों को बच्चों की प्रतिभा का सही आकलन कर उन्हें क्षेत्र विशेष में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम में अधिवक्ता खड़ग सिंह, डा. सुभाष शर्मा, रंजन कुमार ने बतौर निर्णायक मंडल भूमिका निभाई। एंकर संजय ठाकुर ने प्रभावी ढंग से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। ऑडिशन को लेकर यहां नन्हें-मन्ने बच्चों में भारी उत्साह था। वहीं, 60 साल के व्यक्ति ने भी ऑडिशन देकर मंच के प्रति लोगों के उत्साह की झलक दिखाई। ऊना के दूर दराज के क्षेत्रों से प्रतिभागी ऑडिशन देने पहुंचे। वहीं, चंबा जिला के डलहौजी से युवती विशेष रूप से ऑडिशन देने ऊना पहुंची। वहीं, होशियारपुर, नंगल, रोपड़, जोगिंद्रनगर से भी प्रतिभागी ऑडिशन में भाग लेने के लिए ऊना पहुंचे। उभरते गायकों ने हिंदी, पंजाब, पहाड़ी में सुरों के तराने छेड़ उपस्थिति लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं, निर्णायक मंडल को भी अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। इस अवसर पर संगीत विशेषज्ञ पूनम जसवाल, रमा कंवर, अश्वनी व जगदश राव सहित जेएस विजडम स्कूल स्टाफ सदस्य व भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

इन्होंने दिखाई प्रतिभा

गुरमीत सिंह, अश्वनी शर्मा, सारिका देवी, साक्षी शर्मा, जसविंद्र सिंह, बलविंद्र भाटिया, नवजीत सिंह, नीरज मनकोटिया, राहुल पटियाल, तारा, सपना भारती, मलकीयत सिंह, अरुण कुमार, जीवन कुमार, दविंद्र सिंह, इंद्रजीत, मनीष कुमार, शैलपुत्री, कुमारी शोभा, गुंजन चब्बा, एकता खन्ना, मुकेश कुमार, अंकुश शर्मा, दिशांत गौरी, भूपिंद्र भाटिया, भूपिंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, ईशान कुमार, बलराम कुमार, अनुपमा शर्मा व विश्वबंधू शर्मा ने भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App