कृभको ने किसानों को दी खेती संबंधी जानकारियां

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— कृभकों द्वारा गांव चनेटी में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसान सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृषि अधिकारी डा. जसविंद्र सिंह सैणी ने की। उन्होंने  किसान सभा किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति को कायम रखने के लिए हरी खाद एवं कंपोस्ट खाद का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि कंपोस्ट खाद पर भारत सरकार द्वारा 75 रुपए प्रति बैग की छूट दी जाती है और यह सभी कृभको सेवा केंद्र मिलता है। डा. जसविंद्र सिंह सैणी ने किसान सभा में गेहूं की फसल में खतपतवार नाशक दवाइयों के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गेहूं की फसल में बुआई के 21 दिन पानी लगाने की आवश्यकता होती है जिससे ज्यादा फुटाव होती है। कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीयी प्रबंधक प्रो. भूपेंद्र सिंह राणा ने किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति कायम रखने के लिए बायोफर्टिजर के प्रयोग करने तथा खेती में तकनीकी मशीनों का प्रयोग करने की सलाह दी। कृभकों के जिला प्रबंधक बृजपाल ने यूरिया नीम के प्रयोग से दस प्रतिशत अधिक उपलब्धता की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App