गाडि़यां हायर करने में गड़बड़ की बू

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

 ऊना — प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में वाहनों के हायर करने को लेकर  गड़बड़झाले की बू आने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की शिमला से आई टीम ने मामले से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए मुख्यालय ले जाया गया है। मामले के जाहिर होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग की ओर से जांच का जिम्मा प्रदेश स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस जांच में गाडि़यों का रिकार्ड भी जब्त कर लिया है, जिसे जांच के लिए शिमला स्थित कार्यालय में ले जाया गया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए एनएचएम अभियान में जिन शर्तों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लागू किया गया था। उन शर्तों में बड़े स्तर पर कमियां पाई गई हैं, जिसकी रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग शिमला से की गई है। शिकायत के तथ्यों को जानने के लिए विभाग की ओर से एनएचएम के एमडी व प्रदेश  स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचे, जिन्होंने अस्पताल द्वारा हायर की गई गाडि़यों की आरसी व अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपने पास जमा कर लिया है। आरोप है कि वाहनों को हायर करने के मामले में बड़े स्तर पर गड़बड़ की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार इस अभियान में जिन गाडि़यों को हायर किया जाना है। उनमें पंजीकृत ठेकेदार का होना लाजिमी है। गाडि़यों में अभियान को दर्शाते हुए तीन तरफ स्वास्थ्य मिशन के बढि़या क्वालिटी के लोगो होने चाहिए। वहीं, स्टाफ की हाजिरी के लिए वाहन में ही बायोमीट्रिक मशीन होनी चाहिए। इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना भी अनिवार्य है, ताकि गाड़ी की लॉकेशन को टे्रस किया जा सके। वाहनों के हायर करने के मामले में विभाग व ठेकेदार में इस अभियान को लेकर लाखों रुपए का एग्रीमेंट भी हुआ है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इस अभियान में जुटे वाहनों में कई प्रकार की खामियों के चलते मामले की शिकायत प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से की गई थी, जिनमें सरकार द्वारा तय शर्तों में अवहेलना किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अस्पताल का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। प्रदेश में एनएचएम के एमडी पंकज राय ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जिसमें जांच का जिम्मा प्रदेश स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा गया है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App