गुजरात में 50 करोड़ के पुराने नोटों संग तीन धरे

By: Dec 10th, 2017 12:01 am

भरूच— गुजरात में शनिवार को पहले चरण के चुनाव दौरान भरूच जिला में कथिततौर पर तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से करीब 50 करोड़ रुपए के पुराने रद्द किए गए 500 और एक हजार के नोट बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद की राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम ने छापामारी कर यह नोट बरामद किए। वह पिछले कुछ समय से इस मामले पर नजर रख रही थी। भरूच कथित तौर पर भरूच में पहले से भी हवाला के कारोबारियों का बड़ा नेटवर्क रहा है। इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कुछ और स्थानों पर छापामारी की जा सकती है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव सह राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के गृह जिला भरूच में अन्य 18 जिलों के साथ शनिवार को पहले चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App