टिप्पर ने जाम किया लारजी-सैंज रोड

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

सैंज — लारजी-सैंज संपर्क मार्ग पर रविवार को तलाड़ा गांव के पास मलबे से भरा एक टिप्पर बीच सड़क में खराब हो गया, जिस कारण सैंज घाटी को जोड़ने वाला एकमात्र लिंक रोड करीब पांच घंटे अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार सैंज से लारजी की ओर मलबे से भरा टिप्पर बीच सड़क में फंसा रहा, जिसके चलते दो किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि खराब वाहन को लोगों ने सड़क से हटाने के प्रयास भी किए, लेकिन भारी वाहन को जेसीबी से ही बीच सड़क से हटाया जा सका। यातायात बाधित होने से लोग दिनभर परेशान रहे, जाम में कुछ मरीज व बाराती भी फंसे रहे। गौरतलब है कि पार्वती परियोजना की तरेड़ा डंपिंग से क्रशर को मलबा ढोने के लिए लगे दर्जनों ट्रकों द्वारा यहां रोजाना यातायात को प्रभावित किया जाता है, जिसके लोगों को कई बार परेशानी उठानी पड़ती है। इसके कारण रविवार को जाम से भारी परेशान लोगों में प्रशासन, वन विभाग व खनन करने वाले लोगों के प्रति आक्रोश बढ़ गया। तलाड़ा पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, देवगढ़ गोही के प्रधान पूर्ण चंद, उपप्रधान तारा चंद, रैला की प्रधान खीम दासी, पंचायत समिति सदस्या प्रतिभा पालसरा, पंचायत सदस्य नुरम सिंह, देवी राम व टारना देवी ने कहा कि सड़क के किनारे खनन से एक तरफ  आसपास के गांव प्रभावित हैं तथा सड़क पर भारी वाहनों के चलने से सड़क की हालत भी बिगड़ती जा रही है और बड़ी संख्या में भारी वाहनों के चलते यहां हर रोज कोई न कोई बाधा आती रहती है, जिससे सैंज घाटी के लोग बेहद परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि मलबा उठाने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App