दादी मां के नुस्खे

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

* यदि आपको अकसर मुंह में छाले होने की शिकायत रहती है, तो रोजाना खाना खाने के बाद गुड़ को चूसना न भूलें। ऐसा करने छाले आपसे बहुत दूर रहेंगे।

*  अगर कोई कीड़ा-मकोड़ा काट ले, तो तुरंत कच्चे आलू का एक पतला टुकड़ा काटकर उस पर नमक लगाकर कीड़े के काटे हुए स्थान पर 5-7 मिनट तक रगड़ें। जलन और दर्द गायब हो जाएगा।

*  हींग दांतों के लिए फायदेमंद है, यदि दांतों में कीड़ा लग जाए, तो सोते समय दांतों में हींग दबा लें, इससे कीड़े निकल जाएंगे। ऐसा करने से दांतों का दर्द भी ठीक हो जाता है।

*  अजवायन और नमक के साथ हींग का सेवन करने से पेट की ऐंठन ठीक हो जाती है।

* कब्ज की शिकायत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाकर रात में सोने से पहले लीजिए। इससे पेट साफ  हो जाएगा और कब्ज की शिकायत समाप्त  हो जाएगी।

*  तिल के तेल में हींग को पकाकर ठंडा करके उस तेल की बूंदों को कान में डालने से दर्द समाप्त हो जाता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App