दानियों के सहयोग से श्मशानघाट में हर सुविधा

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

घुग्घरेश्वर महादेव में पानी- लकड़ी व बैठने का पूरा प्रबंध, लोगों की मदद से कर्म क्रिया भवन का भी निर्माण

पालमपुर – पालमपुर की घुग्गर पंचायत में नाला मंदिर के पास स्थित घुग्घरेश्वर महादेव श्मशानघाट में दानियों के सहयोग से सब सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। शवयात्रा के साथ अंतिम संस्कार के लिए यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने आदि का पूरा प्रबंध किया गया है, तो यहां पर कर्म क्रिया भवन का निर्माण भी करवाया गया है। जहां पर कर्म क्रिया के लिए आने वाले लोगों के लिए स्नान आदि का बंदोबस्त भी किया गया है। घुग्घरेश्वर महादेव श्मशानघाट में लोगों से मिलने वाली आर्थिक मदद से लकड़ी का प्रावधान हो जाता है, तो पानी की भी पूरी व्यवस्था की गई है। घुग्गर के साथ करीबी पंचायतों के लोग भी अंतिम संस्कार के लिए इस श्मशानघाट पर आते हैं और यदि एक दिन में दो लोगों की मौत भी हो जाए तो दो अंतिम संस्कार स्थल होने से यहां दिक्कत नहीं आती। श्मशानघाट में शवयात्रा के साथ आने वाले लोगों के बैठने के लिए यहां बैंचों का बंदोबस्त किया गया है। वहीं अब लकड़ी भंडारण कक्ष के ऊपर ही एक बड़ा हाल बनाने की भी योजना है, ताकि लोगों को बैठने के लिए अधिक स्थान उपलब्ध हो सके। श्मशानघाट के आसपास काफी जगह खाली भी पड़ी है, जिससे वाहनों में आने वाले लोगों को अपनी गाडि़यां खड़ी करने में परेशानी नहीं आती है। फिलवक्त लकड़ी आदि तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने और धार्मिक आस्थाओं के चलते क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक क्रिमेटोरियम की कोई मांग नहीं है और यहां के लोग इसी तरह के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार को सही मानते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App