धर्मशाला की अभिलाषा का श्रीलंका में डंका

By: Dec 2nd, 2017 12:03 am

भारत की डेलिगेशन लीडर के रूप में निभाई भूमिका, परेड की संभाली कमान

धर्मशाला  – हिमाचल प्रदेश की एक ओर बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है। पीजी कालेज धर्मशाला की एनसीसी कैडेट अभिलाषा भरमौरी ने श्रीलंका में भारत के डेलिगेशन लीडर के रूप में भूमिका निभाई है। देश भर के 14 लाख एनसीसी कैडेट में बेस्ट 152 कैडेटस में स्थान बनाने में सफल रही अभिलाषा ने श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्त्व किया। श्रीलंका में आयोजित एनसीसी परेड की कमान संभाली, साथ ही देश के एनसीसी के मेजर जनरल अजीत विक्रमासिंघे से मिला विशेष सम्मान प्राप्त कर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। भारत की ओर से श्रीलंका में आयोजित यूथ एक्सचेंज प्र्रोग्राम में भारत की ओर से छह एनसीसी कैडेट को प्रदेश की बेटी अभिलाषा भरमौरी के नेतृत्व में भेजा गया। छह सदस्यीय एनसीसी टीम ने श्रीलंका कैडेट ट्रेनिंग अकादमी रनथंबे में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत भारत के एनसीसी कैडेट ने श्रीलंका में पासिंग आउट परेड में भी भाग लिया। अभिलाषा भरमौरी धर्मशाला के सिद्धवाड़ी रक्कड़ की रहने वाली हैं। उनके पिता कुलदीप कुमार सरकारी विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता रेखा देवी गृहिणी हैं। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए देश भर के 14 लाख कैडेट्स में से अभिलाषा भरमौरी को चुना गया। इसमें देश भर के मात्र 152 कैडेट्स को 11 देशों में भेजा गया, जिसमें श्रीलंका जाने वाली टीम की अगवाई धर्मशाला की अभिलाषा ने की। इससे पहले एक एचपी गर्ल्ज बटालियन धर्मशाला कालेज की 14 गर्ल्ज नेशनल और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी हैं। कालेज प्रिंसीपल प्रो. सुनील के मेहता ने छात्रा को सादे समारोह में सम्मानित करते हुए बधाई दी है। वहीं डा. मोनिका शर्मा लेफ्टिनेंट व प्रभारी गर्ल्ज एनसीसी धर्मशाला ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App