पंजैहरा स्कूल में देश मेरा रंगीला

By: Dec 11th, 2017 12:02 am

पंजैहरा— रविवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजैहरा में वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाइस प्रेजिडेंट एचआर सुमन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पंजैहरा के प्रधान हरमेश कुमार चौधरी, एसएमसी के प्रधान जगदीश एवं पंचायत सदस्य,बच्चों के अभिभावकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। नीमल एवं सहेलियों ने वंदेमातरम् गाया। इस मौके पर सभी ने खड़े होकर राष्ट्रीय गीत में भी हिस्सा लिया। मनप्रीत एवं सहेलियों ने सुआगतम गीत गाया। तत्पश्चात सेजल एवं अन्य सहेलियों ने देश मेरा रंगीला गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी को सूचना दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटी, भांगड़ा डाल कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। अंत में शैक्षणिक स्तर 2016-17 में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 12वीं की अंजना को प्रथम, चांदनी भल्ला को द्वितीय, काशन्या ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रकार विज्ञान संकाय से विभानी ने प्रथम रीतिश ने द्वितीय तथा विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कामर्स संकाय से दीक्षा ठाकुर ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय तथा कणवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं की छात्रा सल्तनत सभा ने प्रथम, सुनीता ने द्वितीय तथा पूजा भदेशिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शैक्षणिक स्तर 2016-17 पाठशाला द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जैसे बाल दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता नारा लेखन प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, रस्साकस्सी आदि में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App