पर्यटन में हिमाचल को एक और ईनाम

By: Dec 4th, 2017 12:06 am

हैदराबाद में मिला वेलनेस डेस्टिनेशन ऑद दि ईयर अवार्ड

शिमला— हिमाचल प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में एक बार फिर बेहतर आंका गया है। इसके लिए हिमाचल को इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट हैदराबाद में वेलनेस डेस्टिनेशन आफ दि ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है। हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय इस मार्ट में हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों ने हिस्सा लिया। इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट (आईआईटीएम) का आयोजन हैदराबाद में पहली से तीन दिसंबर तक किया गया। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभागों व निगमों के अलावा नामी पर्यटन ट्रैवल एजेंसियों ने शिरकत की। इसमें विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभागों और निगमों की ओर से अपने राज्यों में पर्यटन के लिए मौजूद सुविधाओं और डेस्टिनेशन को दर्शाया गया है। विभिन्न राज्यों ने अपने यहां मौजूद ट्रैकिंग, माउंटेनिरिंग, जंगल कैंपिंग, वाल्ड लाइफ और ईको पर्यटन, गोल्फ रिजॉर्ट, स्कीइंग जैसे विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को इस मार्ट में दर्शाया गया था। हिमाचल की ओर से भी इस मार्ट में पर्यटन की विभिन्न डेस्टिनेशंस  के अलावा यहां ईको पर्यटन, स्कीइंग, जंगल कैंपिंग जैसी विभिन्न सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया था। इस मार्ट में हिमाचल को पर्यटन के लिए सबसे बेहतर राज्य के खिताब… वेलनैस डेस्टिनेशन ऑफ दि ईयर … से नावाजा गया। हिमाचल की ओर से यह अवार्ड पर्यटन निगम के एजीएम नंदलाल शर्मा ने लिया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के निदेशक एवं पर्यटन निगम के प्रबंधन निदेशक दिनेश मल्होत्रा सहित पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

खूबसूरत पहाड़ बना रहे दीवाना

हिमाचल प्रदेश जन्नत से कम नहीं है। यही वजह है कि यहां देश-विदेश को सैलानियों का मेला लगा रहता है। बात खूबसूरत पहाड़ों की हो या हरियाली की, पहाड़ा का नजारा सभी को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर देता है। अभी हाल ही में हिमाचल को एडवेंचर टूरिज्म में अव्वल आंका गया था और हिमाचल को पुणे में एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ ईयर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यहां पर हिमाचल प्रदेश की प्रदर्शनी लगी हुई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल के साथ यहां के एडवेंचर की फोटोे रखी गई थीं। इन फोटों से दुबई और मलेशिया का पर्यटन विभाग भी काफी खुश हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App