बधमाना गांव में तोड़ डाली पानी की पाइपें

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 चिंतपूर्णी — चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बधमाना में दिन-दहाड़े गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बिना कारण ही पानी की मेन सप्लाई की पाइप के साथ लोगों के घरों को जाने वाले दस कनेक्शनों की पानी की पाइपें तोड़ डाली। उक्त घटना शनिवार दिन के समय की बताई जा रही है। पानी की सप्लाई की मेन पाइप तोड़े जाने के साथ अन्य पाइपें तोड़ने से पटियाल बस्ती के 30 घरों के लोगों को पानी की सप्लाई बंद हो गई है। यहीं नहीं इन तोड़े हुए पानी के कनेक्शनों में एक पाइप का कनेक्शन गांव के उपप्रधान का भी है, लेकिन पटियाल बस्ती के ही ग्रामीणों द्वारा गांव के प्रधान और आईपीएच के जेई को गांव के ही व्यक्ति द्वारा पाइपें तोड़े जाने के बारे में अवगत करवाने के बाद भी अभी तक न तो उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई हुई है और न ही पानी के टूटे कनेक्शनों को जोड़ा गया है। बधमाना गांव क.ी पटियाल बस्ती के लोगों जगदीश चंद, होशियार सिंह, रमेश चंद, जन्म चंद, गुरजीत सिंह, धर्म सिंह, सुरम सिंह, इकबाल सिंह, बलबंत सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने शनिवार को दिन के समय पानी की मेन सप्लाई की पाइप के साथ उनके घरों के दस कनेक्शनों को भी तोड़ डाला, जिस कारण अब उनके घरों के साथ अन्य 30 घरों में पानी की सप्लाई बंद है। इन गांव वालों का ये भी कहना है कि उन्होंने इस बारे में गांव के प्रधान को भी बताया, लेकिन प्रधान द्वारा मामले को लेकर कार्रवाई करना तो दूर उक्त व्यक्ति से इसको लेकर कोई जवाबतलब तक नहीं किया गया। यहीं नहीं जब पटियाल बस्ती के इन लोगों ने आईपीएच विभाग के जेई को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने आकर मौका तो देखा, लेकिन सारी बात प्रधान के सिर पर छोड़ दी और यहां तक कह डाला कि, जिनकी पाइपें टूटी हुई हैं वे पाइपों को ठीक करने वाला सामान लाकर दे दें तो उनकी पाइपें जुड़ जाएंगी, लेकिन पाइपें तोड़ने वाले व्यक्ति को लेकर कोई कार्रवाई करने के बारे में चुप्पी साध ली। उधर इस बारे में भरवाई आईपीएच के जेई अशोक कुमार का कहना था कि वह मौके पर गए थे लोगों के प्राइवेट कनेक्शन टूटे हुए हैं, जिनके कनेक्शन टूटे हुए हैं या वे खुद या फिर गांव के प्रधान उनको पाइपों का सामान लेकर दे दें तो टूटे हुए कनेक्शन जल्द जोड़ दिए जाएंगे। लोग इस बारे में आईपीएच विभाग को लिखित में शिकायत दें तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ  उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर बधमाना गांव की प्रधान बीना देवी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर पानी की पाइपें टूटी हुई हैं तो इन्हें जल्दी ही ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App