‘बॉर्डर लाइन’ किताब का अनावरण

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — डीजीपी प्रोवीजनिंग और आधुनिकीकरण पंजाब वीके भावड़ा ने शनिवार को चंडीगढ़ में शबरी प्रसाद द्वारा लिखी बॉर्डर लाइन नामक किताब रिलीज की। भावड़ा ने कहा कि ‘र्बॉर लाइन’ एक मानसिक बीमारी पर आधारित है। किताब की लेखिका एक पंजाब पुलिस अधिकारी की बेटी है, जो अपने पिता की अचानक हुई मौत के बाद छोटी उम्र में मानसिक बीमारी से पीडि़त हो जाती है और अपनी कोशिशों स्वरूप बीमारी पर काबू पा लेती है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में शबरी प्रसाद ने अपनी कहानी के ढांचे के द्वारा मानसिक बीमारी की बुरी हालत को बाखूबी उजागर किया है। उन्होंने कहा कि यह किताब मानसिक तौर पर बीमार महिला के मन की कहानी को व्यक्त करती है कि किस तरह डाक्टरों और थैरेपी के साथ मरीज के दिमाग को ठीक किया जा सकता है। भावड़ा ने लेखिका को बधाई देते कहा कि यह किताब डाक्टरी विज्ञान साहित्य में विशेष योगदान डालेगी। इस मौके पर जी नागेसवरा राव, प्रसोनल वी. नीरजा,  एएस राय, आईजी क्राइम शशि प्रभा दिवेदी, आईजी वैलफेयर हरप्रीत कौर, अरुण सैणी, जतिंदर सिंह, केके अत्री,  एपी पांडे, अनिल कौशिक और आरपी जोशी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App