मतगणना स्थल पर एंबुलेंस- फायर ब्रिगेड रहेगी मौजूद

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

चंबा – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने शुक्त्रवार को कार्यालय परिसर में मतगणना के प्रबंधों को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने भी भाग लिया। उपायुक्त ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब 17 दिसंबर को एक मॉक पूर्वाभ्यास भी संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को चंबा जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय मिलेनियम पोलिटेक्निक संस्थान सरोल में सुबह 8 बजे शुरू होगी। मतगणना के इस काम को 4 सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अंजाम देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय मिलेनियम पोलिटेक्निक संस्थान परिसर में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएगा। मतगणना केंद्रों के भीतर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन का उपयोग केवल भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ही करेंगे। मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक अपने मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दे दिए गए हैं ताकि जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो और यातायात भी सुचारु रहे। उन्होंने मतगणना स्थल पर इसके अलावा एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के लिए निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह 7.45 के बाद राजकीय मिलेनियम पोलिटेक्निक संस्थान के मुख्य गेट को बंद कर दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बलवीर ठाकुर व सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों के अलावा पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, सहायक आयुक्त उपायुक्त संजय धीमान, जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड योगेश शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. युक्ति धर शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेंद्र प्रताप गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार निर्वाचन पवन राणा समेत केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App