माउंट कार्मल स्कूल में पहाड़ी गानों पर धमाल

By: Dec 17th, 2017 12:09 am

बैजनाथ — माउंट कार्मल स्कूल में कक्षा नर्सरी से लेकर प्रथम तक दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘ब्लूमिंग बडस फेस्ट’ 2017-18 का आयोजन किया गया। इस मौके पर इन कक्षाओं की हर सेक्शन के अधिकांश नौनिहालों ने भाग लिया।  दोनों दिन के कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति प्रज्वलित करके तथा धार्मिक नृत्य से हुआ। इसमें कक्षा यूकेजी ए तथा बी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको अचंभित कर दिया। नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत रिदमिक बीटस, नगाड़ा-नगाड़ा, जल ही जीवन है, मेरे पापा, हिमाचली गानों, कश्मीरी नृत्य व शाला-लाला आदि कार्यक्रमों को देख कर जहां हर कोई अचंभित था, वहीं, उनकी तैयारी कराने वाले अध्यापकों की भी हर कोई प्रशंसा कर रहा था। नर्सरी व केजी प्रथम कक्षाओं के नौनिहालों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी काफी प्रसन्न दिखे। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पहले दिन फादर अगस्टीन मंगलथिल ओएसडी तथा दूसरे दिन फादर मैथ्यू बंगलूर ओएसडी मुख्यातिथि के रूप में पधारे। दोनों दिन मुख्यातिथि ने अभिभावकों को अपने प्रेरक भाषणों द्वारा बच्चों को बचपन में ही संस्कार देने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छा मनुष्य बनाना तथा संस्कार देना अभिभावकों तथा अध्यापकों दोनों का कर्त्तव्य है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक फादर जेम्स तथा प्रिंसीपल सिस्टर करुणा तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App