विशेष बच्चों के हौसलों को उड़ान

By: Dec 10th, 2017 12:10 am

संस्था के 15वें स्थापना दिवस पर छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

शिमला— उन्हीं के हौसलों को उड़ान मिलती है, जिनमें कुछ कर गुजरने की चाह होती है। इस बात को उड़ान संस्था के विशेष बच्चों ने सार्थक कर दिखाया है। सामान्य बच्चों से वैसे तो ये विशेष बच्चे बिलकुल अलग है, लेकिन इनकी प्रतिभा और इनके किसी भी कार्य को सीखने की ललक भी इन्हें सही में अन्य बच्चों से अलग बनाती है। इन विशेष बच्चों के भीतर भी सामान्य बच्चों की तरह की  प्रतिभा है, जिसे निखारने का काम कर रही है उड़ान संस्था। संस्था के 15वें स्थापना दिवस पर संस्था के विशेष बच्चों ने अपनी नृत्य, गायन की प्रतिभा को दिखाकर हर किसी को दंग कर दिया। शनिवार को संस्था ने न्यू शिमला स्थित अपने कार्यालय में स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विशेष बच्चों के लिए मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई तरह की खेलों के साथ-साथ घुड़सवारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। स्थानीय पार्षद आशा शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विशेष बच्चों ने फोक डांस, ग्रुप सांग व सोलो डांस की प्रस्तुतियां दी। गानों की धुनों पर ताल पर थिरकते इन विशेष बच्चों को देखकर हर कोई दंग था। कार्यक्रम में इन विशेष बच्चों के अभिभावक भी  उपस्थित रहे, जो अपने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर बेहद खुश नजर आए। संस्था की और से बच्चों के लिए रिंग थ्रो, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर व दौड़ जैसी खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन सभी खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। इन खेलों में विशेष बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर खान-पीने का इंतजाम भी संस्था की ओर से किया गया। कई तरह के स्टॉल इस कार्यक्रम के दौरान  बच्चों  और उपस्थित लोगों के लिए लगाए गए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय पार्षद आशा शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उड़ान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को समाज के सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता रहती है और समाज के सभी वर्गों का यह दायित्व बनता है कि सब इसमें अपना पूर्ण सहयोग दे। उड़ान की प्रशासन ललिता राणा ने उपस्थित लोगों का अभिनंद करते हुए कहा कि शहर के लोगों ने उड़ान के साथ जुड़कर सामाजिक सहयोग का एक आदर्श स्थापित किया है और इस समय उड़ान के सभी कार्य समाज की सक्रिया भागीदारी से चलाए जा रहे हैं। उड़ान के सचिव डा. आरएस राणा ने समारोह में उपस्थित सभी  लोगों का आभार व्यक्त किया व संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों का उड़ान को भविष्य में भी सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया व सरकार द्वारा समय-समय पर उड़ान को सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App