श्याओमी रेडमी 5ए की पहली सेल शुरू

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी श्याओमी ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 5ए लांच किया है। देश का स्मार्टफोन के तौर पर प्रचारित यह फोन भारत में श्याओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। गुरुवार को श्याओमी रेडमी5ए को पहली सेल शुरू हुई। इस स्मार्टफोन में 720×1280 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन पांच इंच एचडी डिस्प्ले है। ड्यूल सिम वाला श्याआमो रेडमी 5ए एंड्रायड नूगा आधारित एमआईयूआई 9 पर चलता है। श्याओमी रेडमी 5ए क्वॉडकोर क्वॉलकॉम 425 प्रोसेसर से लैस है, जो 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13एमपी का रियर कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए पांच मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिस पर कंपनी का दावा है कि यह आठ दिनों का बैटरी बैकअप देता है। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स और डार्क ग्रे व गोल्ड कलर्स में लांच किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App