सलेटी स्कूल में नौनिहालों ने मचाया धमाल

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

वार्षिक पारितोषिक समारोह में बच्चों ने खूब बांधा समां

कलोहा, गरली – निकटवर्ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलेटी में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  प्रधानाचार्य  दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्याध्यापक पूनणी सुखपाल तथा मुख्याध्यापक सरड-डोगरी विजय कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने बच्चों से मेहनत, ईमानदारी व स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की निरंतर प्रगति की शानदार प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना से शुरुआत करते हुए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में नाटी, हिंदी गीत तथा झमाकड़ा प्रस्तुत किया व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने भ्रूण हत्या, नशाखोरी पर नाटक प्रस्तुत कर दूसरों को इन बुराइयों से दूर रहने का संदेश भी दिया। इस दौरान वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुढ़ना-सलेटी के प्रधान पूर्ण चंद, एसएमसी प्रधान प्रवीण कुमार, एसएमसी सदस्य व समस्त स्कूल स्टाफ  मौजूद रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App