स्टार्क-हेजलवुड ने अंग्रेजों से छीनी जीत

By: Dec 7th, 2017 12:06 am

आस्ट्रेलिया ने 120 रन से जीता एडिलेड टेस्ट, अंतिम दिन 178 रन नहीं बना पाया इंग्लैंड

एडिलेड— मिशेल स्टार्क (88 रन पर पांच विकेट) और जोश हेजलवुड के आखिरी दिन मैच में शुरुआती 16 गेंदों में दो अहम विकेटों की बदौलत मेजबान आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक अंदाज़ में बुधवार को एशेज सीरीज का दूसरा एडिलेड टेस्ट 120 रन के अंतर से जीत लिया। आस्ट्रेलिया ने पहला ब्रिसबेन टेस्ट 10 विकेट से जीता था और अब उसने एडिलेड ओवल में दूसरा मैच जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में 2-0 की बढ़त कायम कर ली है। इंग्लैंड के पास छह विकेट शेष थे और उसे अपना पहला दिन-रात्रि एशेज मैच जीतने के लिए 178 रन की जरूरत थी, लेकिन उसने अपने बाकी के छह विकेट मात्र 57 रन जोड़कर ही गंवा दिए। मैच में 354 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की दूसरी पारी को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 84.2 ओवर में 233 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज स्टार्क ने 19.2 ओवर में 88 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट निकाले। स्टार्क ने टेस्ट में आठवीं बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि हासिल की। हालांकि इसके बावजूद वाहवाही सबसे ज्यादा हेजलवुड लूट ले गए, जिन्होंने 20 ओवर में 49 रन पर दो विकेट निकाले। आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में नाबाद 126 रन की पारी खेलने वाले शॉन मार्श को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App