स्मिथ के दोहरे शतक से इंग्लैंड पस्त

By: Dec 17th, 2017 12:07 am

एशेज : तीसरा टेस्ट, तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर बनाए 549 रन

पर्थ— कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 229) के टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ पारी और दूसरे छोर पर मिशेल मार्श (नाबाद 181) की कातिलाना पारियों से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अहम तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 549 रन का स्कोर खड़ा कर मजबूत बढ़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक 152 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 549 रन बना लिए हैं और उसके छह विकेट सुरक्षित हैं। बल्लेबाज स्मिथ और मार्श पांचवें विकेट के लिए 301 रन की अविजित साझेदारी के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। उनकी पारियों से मेजबान टीम 146 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी है। सुबह आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 203 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ाया। उस समय कप्तान स्मिथ(92) और शॉन मार्श(सात) रन क्रीज पर थे, लेकिन दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ स्मिथ लगातार दूसरे दिन मैदान पर टिके रहे और फिर से नाबाद लौटे। उन्होंने 390 गेंदों की पारी में 28 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 229 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। 28 वर्षीय स्मिथ का यह 59वें टेस्ट मैच में 22वां शतक है। मैदान पर जमकर डटे हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान के सामने बेबस इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन शॉन मार्श (28) के अलावा और कोई विकेट ही नहीं निकाल सके। शॉन को मोइन अली ने जो रूट के हाथों कैच कराकर सुबह के सत्र में जल्द ही दिन का पहला विकेट निकाला। शॉन ने 75 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 28 रन बनाए और स्मिथ के साथ 69 रन की साझेदारी की। वह 248 के स्कोर पर आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिर मेजबान टीम ने बिना किसी विकेट नुकसान के 346 रन जोड़ डाले। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिशेल ने स्मिथ का पूरा सहयोग दिया और दोनों खिलाड़ी नाबाद मैदान से लौटे। मिशेल ने 234 गेंदों की पारी में 29 जबरदस्त चौके जड़ते हुए अपनी नाबाद 181 रन की पारी खेली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App